बुलंदशहर, सितम्बर 24 -- ककोड़ कस्बे में सब्जियों की तैयार होने वाली पौध को उगाने वाले किसानों को यदि सरकारी संरक्षण मिले तो इस व्यवसाय में लगे लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इस काम से जुड़े लोगों की आमदनी में कई गुना बढ़ोतरी हो जाए। ककोड़ कस्बे में 25-30 किसान परिवार बड़ी तादाद में सब्जियों की पौध तैयार कर उन्हें बेचने के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। जो आसपास के ग्रामीणों समेत दूरदराज के क्षेत्रों के लोग खरीदकर ले जाते हैं। और अपने घर आंगन व आसपास सब्जी की पौध लगाकर तैयार ताजा व रासायनिक खादों से रहित सब्जी प्रयोग करते हैं। सब्जियों में प्याज, टमाटर, गोभी, बैंगन, मिर्च आदि की पौध तैयार की जाती है। जुलाई माह से अगस्त तक विभिन्न तरकारियों की पौध यहां के किसान अपने खेतों में तैयार करते हैं। उसके बाद तैयार पौध को सिकंदराबाद रोड किनारे नवंबर ...