बुलंदशहर, जनवरी 22 -- शहर से सटी शिवनगर कॉलोनी तमाम समस्याओं से जूझ रही है। इस कॉलोनी के विकास के लिए हर साल करोड़ों रुपये खर्च होते हैं लेकिन सड़कें पूरी तरह जर्जर हालात में हैं। समय से कभी साफ-सफाई नही होती। बारिश के दिनों में तो यहां जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है। इसके साथ ही जगह- जगह गंदगी के ढेर, टूटी सड़कें, पीने के पानी की किल्लत और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी ने इस मोहल्ले को नर्क बना दिया है। यहां के स्थानीय लोगों से जब हिन्दुस्तान की टीम ने बातचीत की तो लोगों ने अपनी समस्याओं को साझा किया। लोगों ने जिला-प्रशासन व संबंधित विभाग के अधिकारियों से शीघ्र समस्याओं के समाधान की मांग की है। शिवनगर कॉलोनी की सड़कें पूरी तरह से जर्जर हो चुकी हैं। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिनमें बारिश का पानी भर जाता है, जिससे चलना भी मुश्किल हो जाता है...