बुलंदशहर, फरवरी 15 -- नगर पालिका के वार्ड संख्या-19 शास्त्रीनगर कॉलोनी में सुविधाओं के नाम पर सिर्फ जर्जर सड़कें, उफनते नालें ही हिस्से आए हैं। सफाई के नाम पर केवल खाना पूर्ति होती है। बिन बरसात यहां जलभराव की समस्या आम बात हो जाती है। जर्जर सड़कों पर डाले गए मलबों की चपेट में आकर आए दिन राहगीर भी घायल हो जाते हैं। इसके अलावा मोहनकुटी और राम विहार से होकर गुजर रही हाईटेंशन लाइन धरपा बिजलीघर तक जाती है, जिसकी वजह से कई बार यहां हादसे हो चुके हैं। लोगों की लाइन शिफ्टिंग की मांग काफी पुरानी है। साथ ही इस कॉलोनी के लोग आवारा पशुओं कुत्ते और बंदरों के उत्पात से भी आजिज आ चुके हैं। करीब 30 साल पुरानी शास्त्रीनगर कॉलोनी में कुछ वर्षों पहले काफी विकास कार्य हुए, जिसमें मुख्यत: मामन रोड के सीमेंटेड होना था। इस सड़क के बनने से लोगों को आस जागी थी क...