बुलंदशहर, नवम्बर 23 -- शहर के बाजारों में इन दिनों पार्किंग की व्यवस्था न होने से दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। घंटों लोग जाम में फंसे रहते हैं। बाजारों से गुजरने वाले राहगीर परेशान है। शहर के लोग लंबे समय से बाजारों में वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किग की मांग कर रहे हैं। इसके बावजूद अब तक वाहनों को खड़ा करने के लिए कोई भी स्थान पार्किंग के लिए नही चयनित किया गया है। पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से लोग अपने वाहनों को कहीं पर भी खड़ा करके अपने बाजार से जुड़े कार्यो को निपटाते हैं। वाहनों को सड़क पर खड़ा कर देने से शहर के मुख्य बाजार में जाम लगता रहता है। शहर के लोग काफी समय से वाहनों को खड़ा करने के लिए नगर पालिका से जगह की मांग कर रहे हैं। बावजूद इसके अब तक वाहनों को खड़ा करने के लिए कहीं पर भी व्यवस्था नहीं हो सकी है। शहर में दिनों दिन व...