बुलंदशहर, सितम्बर 22 -- शहर के सबसे ज्यादा पॉश इलाकों में शुमार प्रमुख चौराहों पर अक्सर अधिक ट्रैफिक होने की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है। इन चौराहे से पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। जिले में लगातार बढ़ रही वाहनों की संख्या और अतिक्रमण के कारण शहर के अधिकांश कालाआम, भूड़ चौराहा, काली नदी रोड सहित अन्य प्रमुख चौराहों पर हर रोज जाम लगता है। इन चौराहों से पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। दिन पर दिन बढ़ती वाहनों की संख्या ने शहर की यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से पटरी से उतार दिया है। तमाम कोशिशों के बाद भी शहर में ट्रैफिक बेलगाम है। सब्जी मंडी, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन रोड, राजू बाबू चौराहा, अस्पताल चौराहा आदि में भी ट्रैफिक कंट्रोल नहीं हो पा रहा है। यहां की सड़कों पर हो रहे अतिक्र...