बुलंदशहर, जून 6 -- बुलंदशहर में स्पेयर पार्ट्स का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है, क्योंकि हर घर में वाहन होना आम बात हो गई है। वाहन मालिकों को समय-समय पर पार्ट्स और सर्विस की जरूरत होती है, लेकिन इस कारोबार से जुड़ी कई समस्याएं भी हैं। बीएस-6 वाहनों के महंगे पुर्जे, सड़क जाम की समस्या और नई तकनीक से जुड़े पार्ट्स की जानकारी की कमी जैसे मुद्दे कारोबारियों के लिए चुनौती बने हुए हैं। रही सही कसर डीजल की गाड़ियों की मियाद 10 साल और पेट्रोल की गाड़ियों की मियाद 15 साल करने से पूरी हो गई। कारोबारियों का कहना है कि डीजल की गाड़ी का स्पेयर पार्ट्स कारोबारियों के पास सबसे ज्यादा काम होता था। दिल्ली से बुलंदशहर सटा है और एनसीआर के दायरे में आता है। ऐसे में डीजल की गाड़ियां यहां पर 10 साल में ही दूसरे जिलों में बिक्री कर दी जाती है। ऐसे में स्पेयर पार्ट...