बुलंदशहर, मार्च 4 -- शहर के सबसे पॉश इलाकों में लक्ष्मीनगर का नाम न आए ऐसा संभव नहीं। इसके बावजूद यह पूरा इलाका मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी से जूझ रहा है। सबसे बड़ी समस्या इलाके की मुख्य सड़क का जर्जर होना है। इसके अलावा मोहल्ले में पार्क भी बना है, जिसका प्रयोग लोग सुबह-शाम की सैर के लिए करते हैं, लेकिन पार्क की बदहाली ने लोगों के सैर पर ग्रहण लगा दिया है। पार्क में रखे गमले और बच्चों के खेलकूद के सामान चोरी हो गए हैं। लोगों ने समस्याओं के समाधान की मांग उठाई है। बुलंदशहर का लक्ष्मीनगर इलाका वार्ड-23 में आता है। मोहल्ले की आबादी करीब तीन हजार होगी और यहां पर वोटर्स की संख्या एक हजार के आसपास है। लल्ला बाबू चौराहा से जब मोहल्ले में प्रवेश करेंगे, तो मुख्य सड़क जगह-जगह से टूट चुकी है। सड़क टूटने की वजह से जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं। ऐसे में लोग...