बुलंदशहर, जून 9 -- जिले में 800 से ज्यादा मोची जूते चप्पलों की सिलाई कर गुजर बसर कर रहे हैं। आयुष्मान कार्ड न बनने, राशन कार्ड में नाम दर्ज न होने समेत योजनाओं का लाभ न मिलने के कारण इन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोचियों का कहना है कि बैंकों से सस्ता लोन न मिलने के कारण भी काम को नहीं बढ़ा पा रहे हैं। यदि सस्ता लोन मिल जाता तो जूते चप्पलें ठीक करने के साथ बनाकर बेचने का काम भी शुरू कर देते। इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होता। वहीं काम करने के लिए पक्का ठिकाना न होने से सड़क किनारे ही बैठना पड़ता है। इससे मौसम की मार भी सहनी पड़ती है। उन्होंने लोन, पक्के ठिकाने की सुविधा दिलाने की मांग की है। बुलंदशहर जिले में हर चौराहा, बस अड्डा, स्याना बस अड्डा, काला आम, भूड़ चौराहा, कलक्ट्रेट रोड, डीएम रोड सहित कई स्थानों पर मोचियों ...