बुलंदशहर, नवम्बर 17 -- शहर की अधिकांश बाजारों में मिलावटखोर सक्रिय रहते हैं, लेकिन त्योहारों पर इनकी सक्रियता और भी बढ़ जाती है। खाद्य पदार्थों में मिलावट का धंधा इनके लिए मजाक बन गया है। दुग्ध आधारित खाद्य पदार्थों से लेकर तेल-मसाला तक में भारी मिलावट खुलेआम की जाती है। जो सेहत के लिए बेहद खतरनाक है। खाद्य पदार्थों में इस तरह के तत्व मिला दिए जाते हैं, जिनसे कैंसर जैसी बीमारी घर कर जाती हैं। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग कार्रवाई तो करता है, लेकिन वह प्रभावी नहीं हो पाती है। विभाग ने पिछले कुछ महीनों में करीब 300 से अधिक दुकानों का औचक निरीक्षण किया। 220 दुकानों से नमूने लिए सैंपल के लिए भेजे गए। हालत यह है कि मिलावट करने वालों पर किसी तरह की कार्रवाई का डर नहीं रहता है। वह बेखौफ होकर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। शहर के इन बाजार...