बुलंदशहर, अक्टूबर 23 -- गुरुवार को भैया दूज पर्व पर बसों में काफी भीड़ रही। अपने भाईयों को दौज खिलाने जा रहीं बहनों को बसों में बैठने के लिए सीटें नहीं मिलीं। खचाखच भरी बसों में बहनों ने सफर किया। भले ही रोडवेज द्वारा भैया दूज पर पर्याप्त बसों की व्यवस्था की गई थी, लेकिन वह भी फेल हो गई। भैया दूज के मद्देनज़र रोडवेज ने पर्याप्त बसें चलाने की घोषणा की थी। लेकिन बस स्टैंड पर यात्रियों की संख्या इतनी अधिक रही कि लोग बसों के इंतजार में घंटों भटकते रहे। कई बसें आते ही पूरी तरह भर गईं, जिसमें महिलाओं और बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मजबूर होकर बहनों को डग्गामार और प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ा। इन वाहनों द्वारा न केवल मनमाना किराया वसूला गया, बल्कि क्षमता से अधिक सवारियां भी ठूंस दी गईं। शहर में हर जगह यही हालात दिखाई ...