बुलंदशहर, नवम्बर 15 -- जिले की बैंक शाखाओं में इन दिनों सर्वर में तकनीकी समस्याओं चलते चेक क्लीयर नहीं हो पर रहे हैं। घंटों लोग बैंक शाखाओं में खडे़ होकर इंतजार कर रहे हैं। लेकिन उनको सिर्फ निराशा ही हाथ लग रही है। इससे सबसे परेशानी जिले के व्यापारियों को हो रही है। समय से चेक क्लीयर न होने के चलते उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है। जिले के व्यापारियों ने बैंक के उच्चधिकारियों से समस्या के समाधान कराने की मांग की है। भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्राहकों को एक दिन में चेक क्लियरिंग की सुविधा देने के उद्देश्य से चार अक्तूबर से नया सिस्टम शुरू किया । यह सिस्टम फिलहाल फेल हो गया है। इसके चलते अब तक शहर की किसी भी बैंक शाखा में चेकों की क्लियरिंग नहीं हो पा रही है। व्यापारियों का करोड़ों का व्यापार प्रभावित है। व्यापारी नेफ्ट या आरटीजीएस कर रहे हैं। ग...