बुलंदशहर, अगस्त 27 -- जिले में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या बड़ी समस्या बन गई है। वहीं कुत्तों के हमले भी बढ़े हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में रोजाना 274 से अधिक लोगों को कुत्ते हमला कर घायल कर रहे हैं। यह आंकड़े केवल सरकारी अस्पतालों में दी जाने वाली एंटी रैबीज वैक्सीन (एआरवी) के हैं। एआरवी की खपत 350 से अधिक है, लेकिन यह माना जाता है कि लगभग 100 मरीज फॉलोअप के लिए आते हैं। नगर पालिका की रिपोर्ट के अनुसार, 2019 के सर्वे में आवारा कुत्तों की संख्या 75 हजार थी, जो अब बढ़कर 1.25 लाख हो गई है। इससे शहर की मौजूदा स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने भी आवारा कुत्तों की समस्या पर चिंता जताई है। शीर्ष अदालत ने कहा है कि इस मामले में भावनाओं की जगह कार्रवाई करना जरूरी है। सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद शेल्...