बुलंदशहर, अक्टूबर 4 -- खुर्जा, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के गांव शाहपुर कला सहित कुछ अन्य गांवों में घर-घर बुखार से लोग ग्रसित हैं। बीमारों के बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर और अलीगढ़ जिले के विभिन्न अस्पतालाओं भर्ती कराया गया है। करीब चार से अधिक लोगों की बुखार से मौत हो चुकी हैं। बढ़ते बुखार के प्रकोप को देख ग्रामीणों के बीच दहशत है। गांव में स्वास्थ्य शिविर लगे, तो यहां के लोगों को बीमारियों से निजात मिल सकेगी। ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग से गांव के अलग अलग स्थानों पर शिविर लगाकर उपचार कराने की मांग कर रहे हैं। खुर्जा के गांव शाहपुर कला में करीब तीन हजार से अधिक ग्रामीण रहते हैं। पिछले कुछ दिनों यहां के ग्रामीणों पर बुखार का कहर चल रहा है। घर घर में चारपाई पर मरीज है। जिसका रात दिन निजी चिकित्सकों के परामर्श के बाद दवाइयों से उपचार चल रहा है। कहीं...