बुलंदशहर, जून 16 -- प्रचंड गर्मी और अघोषित बिजली कटौती ने किसानों की फसल पर भी प्रभाव डालना शुरू कर दिया है। किसानों का कहना है कि बिजली कटौती से खेती पर काफी गहरा प्रभाव है। फसलों को समय से पानी नहीं मिलने के कारण सूखने के कगार पर पहुंच रही हैं। ऐसे में यदि जल्द ही बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। गांवों में कई-कई दिनों तक जर्जर तारों को ठीक नहीं किया जाता। इससे भी किसानों को काफी असुविधा होती है। बुलंदशहर जिले में सात तहसीलों में 946 ग्राम पंचायत हैं। जिले में किसानों की संख्या करीब साढ़े चार लाख है। अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिले की अधिकांश आबादी कृषि क्षेत्र से जुड़ी हुई है। किसानों को समय से खाद, बीज और बिजली मिलेगी तो फसल पर्याप्त और बेहतर होगी। इससे किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी। लेक...