बुलंदशहर, नवम्बर 2 -- शहर में नए विकसित हुई चांदपुर रोड पर स्थित वैष्णो एन्क्लेव कॉलोनी में आज भी यहां के लोग बांस-बल्ली के सहारे बिजली चला रहे हैं। लोगों से पोल लगाने और कनेक्शन देने के पैसे तो जमा करा लिए गए हैं, लेकिन बिजली के केबिल बांस-बल्लियों के सहारे टांग दिए गए हैं। बांस-बल्लियों के सहारे बिजली आपूर्ति होने से किस तरह का खतरा लोगों के सिर पर मंडरा रहा है और आंधी-पानी या किसी अन्य हादसे के समय यह अस्थाई व्यवस्था बहुत खतरनाक हो जाती है। बांस-बल्लियों के सहारे कनेक्शन देने के बारे में लोग कई बार अधिकारियों से शिकायत दर्ज करा चुके हैं। इस कॉलोनी में लोगों के घर पर बिजली के मीटर भी लगाए गए हैं। बांस-बल्लियों की समस्या के अलावा उस इलाके के लोगों को बिजली आपूर्ति को लेकर कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसमें लो वोल्टेज, अघोषित कटौ...