बुलंदशहर, अक्टूबर 31 -- जिले में तहसीलों को गांवों से जोड़ने वाले संपर्क मार्ग बहुत ही खराब हालत में हैं। इनकी खराब स्थिति के कारण ग्रामीणों को बहुत मुश्किलें होती हैं। इनमें खुर्जा तहसील के गांव असगरपुर, मोहम्मदपुर माजरा बड़गांव, रसूलपुर यूसुफपुर मलगोसा संपर्क मार्ग तो आज तक पक्के नहीं बन पाए हैं। यह संपर्क मार्ग बहुत ही खराब हालत में हैं। इसके अलावा जिले की अन्य तहसीलों के गांवों की हालत भी ऐसी ही है। इन गांवों के हालातों को सुधारने के लिए लोगों को कई आश्वासन दिये गए हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्य नहीं हो पाया है। संपर्क मार्गों की मरम्मत का काम अधिकतर गर्मियों में किया जाता है उसकी गुणवत्ता बहुत अच्छी नहीं रहती है। सरकार की योजना गांव-गांव तक परिवहन की सुविधा पहुंचाने की है। फिर यहां ऐसे संपर्क मार्ग इस हालत में है कि वहां वाहनों की आवाजाह...