बुलंदशहर, दिसम्बर 2 -- नगर पालिका क्षेत्र में बंदरों ने उत्पात मचाया हुआ है। अलम यह है कि बंदरों ने लोगों को हमले कर घायल कर दिए हैं। इसको लेकर लोगों ने पूर्व में भी नगर पालिका में शिकायत कर बंदरों को पकड़वाने के लिए शिकायत की है। जिसके बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है। यहां के लोगों की मांग है कि नगर पालका की ओर से बंदरों को पकड़वाने के लिए अभियान चलाना चाहिए। जिसके बाद ही बंदरों से होने वाली परेशानियों का समाधान हो सकेगा। बंदरों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। इनका उत्पात भी लगातार बढ़ता जा रहा है। आलम यह हो जाता है कि घरों पर रखी पानी की टंकियों को बंदर तोड़ देते हैं। धूप में सूख रहे कपड़ों को फाड़ देते हैं। इनके उत्पात के चलते लोगों को काफी नुकसान होता है। मंदिर मार्ग, चमन विहार, गुलशन विहार, मुरारी नगर, महाराणा प्रताप नगर, ज्ञान लोक ...