बुलंदशहर, जनवरी 1 -- ऊंचागांव विकासखंड क्षेत्र के गांव पाली आनंद गढ़ी में जिम्मेदारों की अनदेखी से गांव में जगह-जगह जलभराव हो रहा है, जिससे ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है। स्कूल जाने के लिए बच्चों और मंदिर जाने के लिए श्रद्धालुओं को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। गांव में जल संचय के लिए बने तालाब गंदगी से अटे पड़े। गांव की गलियों से गुजर रही हाई टेंशन लाइन खतरा बनी हुई है। गांव में आवारा पशुओं का आतंक है। कूड़ा निस्तारण के लिए बने आरआरसी सेंटर शो पीस बने हुए हैं और उसमें लोगों ने भूसा भर रखा है। कई बार शिकायतों के बाद भी समाधान नही हो पाया है। ग्रामीणों ने जिला-प्रशासन से समस्याओं के समाधान की मांग की है। गांव पाली आनंद गढ़ी में जगह-जगह जल भराव हो रहा है। जहां एक ओर सरकार गांव में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरुक कर रही है और अनेको ...