बुलंदशहर, जून 16 -- गांधी रोड के दुकानों के बाहर वाहनों के खड़े होने से जाम की स्थिति बन जाती है। कारणवश बाजार में जाम हमेशा बना रहता है। इसको लेकर व्यापार प्रभावित होता है। व्यापारियों की मांग है कि पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए। जिससे ग्राहकों के वाहन सुरक्षित खड़े हो सकें। साथ ही जाम से भी निजात मिलेगी। जाम नहीं होने की स्थिति में व्यापार में बढ़ोत्तरी होगी। मोबाइल, इलेक्ट्रोनिक, फर्नीचर, मिष्ठान, फुट वियर और खेल खिलौने आदि सामान के विक्रेताओं की दुकानें हैं। जहां पर लोगों का रोज आवागमन होता है। गांधी रोड का बाजार मुख्य बाजारों में शामिल है। यहां पर दोपहर बाद से जाम की स्थिति बन जाती है। गर्मी के दौरान लोगों को घंटों धूप में खड़ा होना पड़ता है। व्यापारियों की मानें, तो दुकान के बाहर कुछ लोग अपने वाहनों को खड़ा कर अन्य स्थानों पर चले ...