बुलंदशहर, जून 6 -- मंदिर रोड बाजार खुर्जा नगर का मुख्य बाजारों में से एक है। शिकायत है कि यहां नगर पालिका द्वारा सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। दुकानदार नालों की सफाई नहीं होने के चलते काफी परेशान हैं। गंदगी से अटे नाले से आने वाली बदबू के चलते यहां का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। दुकानदारों ने कई बार नगर पालिका में शिकायत कर गंदगी से अटे नालों को साफ सफाई कराने की मांग की। इसके बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया है। बरसात का मौसम भी सर पर है। व्यापारियों की चिंता है कि अगर वक्त रहते नालों की सफाई नहीं हुई तो आने वाले दिनों में सड़क पर ही तालाब जैसी हालत होगी। पानी दुकानों में भरने से सामान के साथ आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ेगा। मंदिर रोड पर फास्ट फूड, सब्जी, परचून, डेयरी, इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि की दुकानों हैं। यहां पर सड़क के...