बुलंदशहर, अगस्त 28 -- खुर्जा। रोडवेज बस स्टैंड से लेकर मंदिर रोड और गांव किला होती हुई पंचवटी रजवाहे तक जाने वाली नाले की पटरी एक ओर की बनी हुई है। कुछ स्थानों पर ही दूसरे ओर की पटरी है। इसके चलते जाम लग जाता है। राहगीर जाम से परेशान होते हैं। यदि नाले के दोनों ओर पूरा मार्ग बन जाए, तो लोगों को जाम से निजात मिल सके। अभी कुछ स्थानों पर बनी एक ओर की नाले की पटरी के चलते जाम की स्थिति बन जाती है। वहीं, कचहरी मार्ग पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। नाले के दोनों ओर मार्ग बनने से लोगों को जाम से निजात मिलेगी। खुर्जा के जीटी रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड से पंचवटी रजवाहे के निकट से एक नाला गुजर रहा है। करीब एक दशक पूर्व नाले के एक ओर मार्ग बनवाया गया था। जिसके बाद दूसरी ओर का नाले की पटरी पर मार्ग बनने के लिए प्रस्ताव गए। कार्य भी हुए, लेकिन अभी...