बुलंदशहर, मार्च 25 -- बुलंदशहर। नगर पालिका के वार्ड-17 में आने वाला इंदिरा कॉलोनी फर्स्ट की हालत इतनी खस्ता है कि यहां के लोग बोल रहे हैं कि उनका कब बनेगा रस्ता। पिछले करीब दस सालों से यहां रहने वाले लोगों को सड़क बनने की आस है, लेकिन नगर पालिका के अधिकारी सड़क बनाने के लिए तैयार नहीं है। जनप्रतिनिधि यहां पर चुनाव के समय आकर लोगों को सड़क बनाने का आश्वासन देकर जाते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद वह गली की सुध लेने के लिए नहीं आते। ऐसे में यहां रहने वाले बाशिंदों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने अपनी समस्याओं की आवाज बुलंद करते हुए समस्याओं के समाधान की मांग की है। अनूपशहर रोड के निकट इंदिरा कॉलोनी फर्स्ट बसी हुई है। जिसकी आबादी करीब दो हजार के आसपास होगी। इस आबादी में विभिन्न जाति और धर्म के लोग निवास करते हैं। करीब दस सालो...