बुलंदशहर, फरवरी 24 -- शहर के बीच बसे डिप्टी गंज इलाके में पुरानी आबादी होने के साथ प्रमुख बाजारों में शामिल है। यहां हजारों की संख्या में परिवार निवास करते हैं। बाशिंदों का सबसे बड़ा दर्द मोहल्ले से गुजर रहा नाला है। जो बरसात के दिनों में ओवरफ्लो हो जाता है। जिसमें कई वाहन चालक गिरकर चोटिल हो जाते हैं। इसके अलावा जाम भी नासूर बन रहा है। मोहल्ले के लोगों ने नगर पालिका और जिला प्रशासन के अधिकारियों से अपनी समस्याओं से निजात की आवाज को बुलंद किया, लेकिन आज तक समाधान नहीं हुआ। शहर में लाखों की आबादी निवास करती है। शायद ही कोई मोहल्ला या व्यक्ति डिप्टीगंज किसी ना किसी काम से यहां पर ना आता हो। डिप्टीगंज की आबादी पांच हजार से अधिक है। क्योंकि यह इलाका पुराना आबादी होने के साथ-साथ शहर के प्रतिष्ठित बाजार में भी शामिल है। ऐसे में यहां निवास करने ...