बुलंदशहर, दिसम्बर 21 -- क्षेत्र में रोज़-रोज़ लगने वाले जाम के कारण दुकानदार परेशान हैं। पूरे पहासू का व्यापार प्रभावित हो रहा है। अलीगढ़ अड्डे से ईदगाह तक तथा शिकारपुर रोड पर पानी की टंकी तक पूरा मार्ग जाम की गिरफ्त में है। गन्ना के सीजन में सबितगढ़ चीनी मिल चालू होने से तो हालात और भी बदतर हो जाते है। गन्ना भरे ट्रक तथा ट्रैक्टर ट्रॉलियों में बेतरतीब ढंग से ठुसे गन्नों से जाम लग जाना आम समस्या हो गई है। पहासू में सोमना रोड, शिकारपुर रोड तथा अलीगढ़ रोड सहित अन्य मार्गो पर जहां से भी निकलें चारों तरफ जाम ही जाम नज़र आता है। सड़कों पर जाम की वजह से दुकानों पर ग्राहक भी जाने में कतराने लगे हैं। जिस से पहासू में व्यापार पर बुरा असर पड़ रहा है। जाम में कई बार मरीजों को लेकर जा रहीं एम्बुलेंस भी फंस जाने से उनकी जान पर बन जाती है। प्रशासन की कोई ठोस क...