बुलंदशहर, दिसम्बर 27 -- गौतमबुद्धनगर जनपद की सीमा से सटे झाझर में लगने वाले जाम से लोग खासे परेशान हैं। जाम लगने से जहां लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में अधिक समय लगता है। वहीं, आवश्यक कार्यों जैसे स्कूल पहुंचने वाले छात्र, ड्यूटी पर जाने वाले लोग जाम के कारण समय पर नहीं पहुंच पाते हैं। जाम के कारण कई बार एंबुलेंस व गंभीर मरीज की गाड़ी फंस जाती हैं। जिससे मरीजों को समय से उपचार नहीं मिल पाता है। जाम लगने से जेवर रोड, जहांगीरपुर रोड, ककोड़ रोड, रबूपुरा रोड व दनकौर रोड स्थित दुकानदारों को बड़ी परेशानी होती है। झाझर में रोजाना जाम लगना आम बात है। जाम को खुलवाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। जाम लगने से वाहन चालकों में झगड़ा होने की संभावना बनी रहती है। जेवर एयरपोर्ट बनने से पूर्व झाझर में हरियाणा को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग जेवर सि...