बुलंदशहर, अक्टूबर 27 -- गुलावठी में धौलाना रोड तिराहा जाम की मार झेल रहा है। इसकी वजह से राहगीरों और स्थानीय व्यापारी दोनों को प्रतिदिन परेशानी का सामना करना पड़ता है। जाम लगने का मुख्य कारण सड़क किनारे खड़े होने वाली प्राइवेट, रोडवेज बसे व ऑटो और ई रिक्शा हैं। कस्बे में ऑटो और ई रिक्शा की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके चलते जगह-जगह अवैध ऑटो स्टैंड भी बन गए हैं। रोजाना भीषण लगता है, जिसमें एम्बुलेंस और आपातकालीन वाहन भी फंस जाते हैं। स्कूल के बच्चों को घर पहुंचने में देरी होती है। स्कूल के वाहन जाम में फंस जाते हैं। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि जाम लगने का मुख्य कारण सड़क किनारे खड़ी होने वाली बसें व ऑटो और ई रिक्शा है। ऑटो ई रिक्शा के संचालक अपनी मनमानी करते हैं। उनका व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। पार्किंग की जगह न मिलने के चलते ग्र...