बुलंदशहर, नवम्बर 1 -- शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक योजनाओं व सरकारी सेवाओं का लाभ दिलाने में जनसेवा केन्द्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। यह केन्द्र सरकार व आम जनता के बीच एक सेतु की तरह से कार्य करते है। जिससे आम आदमी को सरकार की सुविधाओं, सेवाओं व योजनाओं का लाभ मिल रहा है। जनसेवा केन्द्र संचालकों के सामने सबसे बड़ी समस्या सर्वर डाउन को लेकर आती है। खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क पहले से सुस्त रहता है। उसमे अगर सर्वर डाउन होने से दिक्कतें और बढ़ जाती है। कई बार जब कोई नई योजना आती है, उस समय जनसेवा केन्द्रों में आवेदन करने वालों की भीड़ बढ़ जाती है। कई बार सर्वर डाउन हो जाता है। जिससे आवेदन करने में लोगो को समय लगता है। सर्वर डाउन व भीड़ बढ़ने के कारण कई बार बार आवेदन की समय सीमा निकल जाती है। जनसेवा केन्द्र संचालको ने सर्...