बुलंदशहर, दिसम्बर 11 -- बुलंदशहर। आम लोगों के पास अपनी समस्याओं का समाधान कराने का एक बड़ा जरिया जन सुनवाई है। जिले के बड़े अफसर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस और थाना समाधान दिवस में मौजूद रहते हैं। नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी अपनी समस्याओं को लेकर जनसुवाई में अपनी शिकायतों को लेकर पहुंचते हैं, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। लेकिन जनसुवाई में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। आम लोगों की शिकायतें सुनकर उनका समय से निस्तारण करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है, लेकिन देखने में आता है कि अधिकारी इस ओर लापरवाही करते हैं जिससे आम लोगों को जगह-जगह भटकना पड़ता है। जिले में जनशिकायतें सुनने और उसकी निस्तारण की बड़े अधिकारियों के स्तर सामान्य व्यवस्था है। जिलाधिकारी या एसएसपी स्तर पर तो गंभीरता...