बुलंदशहर, नवम्बर 30 -- बुलंदशहर। हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में सड़क का उपयोग करता है। सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी से लोग हादसे में असमय जान गंवा देते हैं। ज्यादातर सड़क हादसों की बड़ी वजह सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही है। सड़क पर चालकों के असावधानी बरतने और नियमों का पालन न करने पर दुर्घटना की आशंका हर समय बनी रहती है। वाहन चालक सड़क सुरक्षा के नियमों को ताक पर रखकर वाहन दौड़ा रहे हैं। दिल्ली-गाजियावद N34 हाइवे पर ब्लैक स्पाट सुधारने के लिए कट बंद करने में तेजी लाई गई है, लेकिन सड़क सुरक्षा के मानक दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं। जिले में रॉग साइड, आवारा पशु, संकेतक की कमी, ओवरस्पीड, अतिक्रमण और जागरूकता के अभाव में आए दिन हादसे होते रहते हैं। जिम्मेदार जागरूकता व कार्रवाई की खानापूर्ति और बैठक, संगोष्ठी तक सिमटकर रह गए हैं। सड़क हादसे...