बुलंदशहर, नवम्बर 20 -- जिले के अहार क्षेत्र में दो गंगा घाट मौजूद हैं। यहां वर्ष भर में लाखों की संख्या में गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालु उमड़ते हैं। प्रतिमाह यहां प्रत्येक पूर्णिमा व अमावस्या के अवसर पर दो दिवसीय मेला लगता है। जिसमें आसपास के जनपदों के अलावा हापुड़, गाजियाबाद, अलीगढ़, अमरोहा, संभल, नोएडा, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा आदि से भी श्रद्धालु इस मेले में शामिल होने पहुंचते हैं। यहां आम दिनों में भी श्रद्धालुओं का आवागमन लगा रहता है। लेकिन बावजूद इसके श्रद्धालुओं का अभाव रहता है। जो सुविधाएं श्रद्धालुओं को मिलनी चाहिए वो उनसे वंचित रह जाते हैं। सुविधाओं के अभाव के साथ साथ यहां घाटों व मेले परिसर में गंदगी का अंबार लगा रहता है। जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अवंतिका देवी मन्दिर के पास यूं तो...