बुलंदशहर, मार्च 9 -- बुलंदशहर, संवाददाता। जीटी रोड पर बुलंदशहर विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित गंगानगर आवासीय कॉलोनी में बने फ्लैटों में रहने वाले लोगों का दर्द है कि यहां पर जल निकासी का उचित प्रबंध नहीं है। जिस वजह से जगह-जगह से नालियां चौंक हो गई हैं। बरसात के दिनों में यहां पर पानी जमा हो जाता है। स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फ्लैटों की छतों पर भी पानी जमा रहता है। जगह-जगह सफाई नहीं होने से गंदगी के ढेर लगे हैं। फ्लैटों में पानी की निकासी के लिए लगे पाइप निकल चुके हैं। ऐसे में यहां के बाशिंदों ने प्राधिकरण के अधिकारियों से अपनी समस्याओं के समाधान की गुहार लगाई है। बुलंदशहर के जीटी रोड पर बुलंदशहर विकास प्राधिकरण ने कुछ समय पहले गंगानगर आवासीय कॉलोनी को स्थापित किया था। इसमें चार ब्लॉक बनाए गए थे। यहां पर आवासीय प्लाट ...