बुलंदशहर, अगस्त 26 -- जिले के खुर्जा में स्थित गोइंका कॉलोनी के बाहर खुले में रखे ट्रांसफार्मर और झूलते-लटकते जर्जर बिजली के तार यहां के लोगों की मुसीबत का कारण बने हुए हैं। इन तारों के जंजाल के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं खुले में सड़क किनारे रखे बिजली के ट्रांसफार्मर बारिश के दिनों में हादसे को दावत दे रहें हैं। लेकिन जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। हिन्दुस्तान समाचार पत्र के अभियान बोले बुलंदशहर के तहत टीम ने खुर्जा के घनी आबादी वाले गोइंका कॉलोनी के लोगों से संवाद कर उनका हाल जाना। इस दौरान यहां के लोगों ने बताया कि बीते वर्षों में शॉर्ट सर्किट की वजह से कई बार भीषण आगजनी की घटनाएं सामने आईं हैं। जिनमें बाजारों का कीमती माल जलकर खाक हो गया। बावजूद इसके, सुरक्षा मानकों की अनदेखी लगातार जारी है। यहां के जर्जर तार...