बुलंदशहर, अगस्त 25 -- शहर का काली नदी रोड इन दिनों गहरे-गहरे गड्ढों में पूरी तरह तब्दील हो चुका है। इससे हजारों लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसकी दुर्दशा स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका की नाकामी को उजागर करती है। शहर के अन्य हिस्सों में विकास कार्यों पर लाखों खर्च किए जा रहे हैं, वावजूद यह रोड उपेक्षा की मार झेल रहा है। बदहाल मार्ग से पैदल निकलना भी मुश्किल है। हल्की बारिश में भी रोड तालाब की तरह दिखने लगता है। पानी निकलने के बाद रोड पर कीचड़ फैल जाती है। पानी व कीचड़ के कारण कई बार वाहन फिसलने से कई बार राहगीर चोटिल हो जाते है। इतना ही नहीं रोड के किनारे बना नाला भी मरम्मत नहीं होने से जर्जर हो गया है। इससे गंदगी फैल रही है। शहर से सटे काली नदी रोड इन दिनों बदहाली की मिसाल बन चुका है। सड़क नहीं, मानो गड्ढों की श्रृ...