बुलंदशहर, दिसम्बर 30 -- कड़कड़ाती ठंड ने श्रमिकों के सामने संकट खड़ा कर दिया है। इस ठंड में लेबर से लेकर राज मिस्त्री तक के कार्य धीमे होने के कारण श्रमिकों को पिछले कुछ समय से रोजगार नहीं मिल रहा है। रोजगार न होने से श्रमिक सुबह के समय मजदूर मंडी में आते हैं और काम नहीं मिलने पर वापस चले जाते हैं। श्रमिकों के सामने इस समय बड़ा संकट है और उन्हें काम नहीं मिल रहा है। सुबह आठ बजे श्रमिक नुमाइश मैदान, शिकारपुर तिराहा, साठा मोहल्ला और काली नदी रोड पर आ जाते हैं मगर काम न मिलने के कारण वह मायूस होकर घर को लौट जाते हैं। सुबह जब श्रमिकों को देखा गया तो उनके चेहरे पर काम न मिलने की मायूसी साफ देखी गई। अधिकतर श्रमिक भवन निर्माण सहित अन्य कार्यों के लिए थे। श्रमिकों ने बताया की सुबह के समय वह खाना लेकर घर आ जाते हैं मगर 11 बजे तक भी उन्हें कोई काम ...