बुलंदशहर, अगस्त 10 -- ककोड़। एनसीआर से जुड़े, राष्ट्रीय राजधानी से महज 70 किलोमीटर दूर ककोड़ कस्बे में बस अड्डा तो दूर रोडवेज बसों का संचालन भी नहीं है। कस्बे समेत क्षेत्र के 50 से अधिक गांवों के लोगों को दिल्ली, गाजियाबाद नोएडा, मेरठ अलीगढ आदि स्थानों पर जाने के लिए डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। वैसे तो आजादी से पहले ही ककोड़ को नगर पंचायत का दर्जा मिला हुआ है। परंतु नगर पंचायत की मूलभूत सुविधाओं में से एक लोगों के आवागमन के साधन की व्यवस्था नहीं है। लोगों के दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ अलीगढ समेत अन्य स्थानों पर जाने के लिए सिकंदराबाद, बुलंदशहर, खुर्जा आदि स्थानों से रोडवेज बस सुविधा मिलेगी। कस्बे समेत क्षेत्र से हजारों की तादाद में लोग नौकरी आदि के लिए दिल्ली, गाजियाबाद,नोएडा आदि स्थानों पर जैसे तैसे सफर करके पहुंचते हैं। ...