बुलंदशहर, नवम्बर 4 -- जिले में बेरोजगारी की चुनौती का सामना कर रहे युवाओं के लिए स्वरोजगार अब एक सशक्त विकल्प बनकर उभर रहा है। सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत युवाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जिला उद्योग केंद्र की भूमिका बेहद अहम साबित हो रही है। जिले के हजारों युवा अब इस केंद्र की मदद से अपने व्यवसाय की शुरुआत कर चुके हैं। हालांकि यहां आने वाले युवाओं को कुछ प्रक्रियागत दिक्कतों और तकनीकी कारणों से परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है, लेकिन इसके बावजूद यह केंद्र युवाओं के सपनों को साकार करने का सशक्त माध्यम बन गया है। जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से तीन प्रमुख योजनाओं में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना और वन डिस्टिक्ट वन प्रोडक्ट चल रही है। इन योजनाओं के जरिये युवाओं को न केवल वित्तीय सहाय...