बुलंदशहर, दिसम्बर 18 -- सस्ता और आसान इलाज आज के दौर में सभी के लिए बेहद जरूरी हो गया है। ऐसे में प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लोगों को मुफ्त इलाज में काफी मदद मिलती है लेकिन कई व्यवहारिक दिक्कतों के कारण लोगों के सामने समस्याएं भी आती हैं। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए नेटवर्क की समस्या, इलाज के दौरान आर्थिक मदद के लिए अत्यधिक कागजी खानापूर्ति और लोगों में जागरूकता की कमी जैसी समस्याओं पर किसी का कोई ध्यान नहीं है। लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने में काफी दिक्क्तें होती हैं। कई बार प्राइवेट अस्पतालों में अपडेट करवाने का बहाना बता कर पैसे ले लिए जाते हैं। एक बार कार्ड बन जाने के बाद एक साल तक पांच लाख रुपये तक का इलाज करा सकते हैं। दरअसल इस प्रक्रिया में काफी कुछ ऑनलाइन होता है, जिसकी जानकारी अक्सर ...