बुलंदशहर, अगस्त 19 -- अनूपशहर,बुलंदशहर। छोटी काशी के नाम से विख्यात अनूपशहर का अहार गेट प्राचीन मोहल्ला माना जाता है। इसके मुख्य मार्ग पर दर्जनों दुकानें हैं, इसलिए इसे अहार बाजार भी कहते हैं। यह बजार अहार क्षेत्र के दर्जनों गांव व गंगा पुल से जनपद संभल की ओर जाने वाले मार्ग को जोड़ता है। इसी मार्ग पर प्रतिदिन हजारों लोग पैदल व वाहनों से गुजरते हैं। भौगोलिक स्थति से अहम माने जाने वाले इस मार्ग पर सीवर लाइन बिछने के बाद मार्ग की स्थति बहुत जर्जर हो गई है। सड़क पर बने जगह-जगह गड्ढ़े बरसात के मौसम में जलभराव से जूझते मोहल्ले के लोगों की परेशनी कोई सुनने वाला नहीं है। आलम यह है कि इस मार्ग में हो रहे गड्ढों के बीच लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है। कई बार सड़क के गड्ढों में वाहन फंस जाते हैं, जिससे मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो जाता है और लो...