बुलंदशहर, नवम्बर 14 -- धरपा चूहरपुर मार्ग पर रेलवे का अंडरपास बना हुआ है। जहां पर रोज जलभराव हो जाता है। जिससे यहां से गुजरने वाले ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार शिकायतों के बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं किया गया है। यहां के लोगों की मांग है कि अंडरपास में हो रहे जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान शीघ्रता से किया जाना चाहिए। जिससे गांव के लोगों को आवागमन में सुगमता हो सके। खुर्जा के विभिन्न स्थानों पर विकास कार्यों को कराने के लिए जन प्रतिनिधियों की ओर से सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके बाद भी एक गांव एसा है जहां के किसान अपने गांव से खुर्जा की ओर आने से हिचकिचाते हैं। एसा इसलिए है क्योंकि यहां के मार्ग पर जलभराव की स्थिति रहती है। यह स्थान रेलवे का अंडरपास है। नेशनल हाइवे से गांव की ओर आ रहा मार्ग रेलवे के अंडरपा...