बुलंदशहर, दिसम्बर 1 -- जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की वजह से उन मतदाताओं के मन में कई सवाल हैं। जिनके घर पर अभी तक बीएलओ नहीं पहुंचे हैं। कई ऐसे भी हैं जिनके परिवार में कुछ सदस्यों को फार्म मिल गए हैं, कुछ सदस्यों को फार्म नहीं मिल पाए हैं। ऐसे में जिन मतदाताओं के फार्म अब तक नहीं मिल पाए हैं उन्हें यह चिंता सता रही है कि कहीं ऐसा न हो कि उनके नाम मतदाता सूची में शामिल न हो पाएं। जिले के कई मतदाताओं ने हिन्दुस्तान से बातचीत में अपनी परेशानी बताई। कहा कि अधिकारी उनकी शिकायत पर तत्काल संज्ञान लें। जिससे उन्हें भी जल्दी ही फार्म मिल जाएं। फर्जी मतदाताओं को रोकने को चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की कवायद जिले में कई लोगों को मुसीबत लग रही है। वजह यह है कि जिले में अब तक हजारों मतदाता ऐसे हैं। जिन्हें एसआई...