बुलंदशहर, दिसम्बर 14 -- जिले में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 अभियान का गुरुवार को अंतिम दिन था। बीएलओ, सुपरवाइजर ने सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा कर दिया। शासनस्तर से अंतिम दिन से एसआईआर की समय सीमा 15 दिन बढ़ा दी गई तो छूटे हुए लोगों को गणना प्रपत्र भरकर जमा करने का एक और अवसर मिल गया है। वहीं सत्यापन के दौरान मैपिंग वाले मतदाताओं की संख्या बढ़ने का भरपूर समय भी मिल गया है। मैपिंग बढ़ जाएगी तो बाकी मतदाताओं को नोटिस भेजकर उनकी नागरिकता के प्रमाण मांगे जाएंगे। एसआईआर की समय सीमा बढने पर जिले के लोगों ने शासन का आभार जताया है। एसआईआर में अंतिम दिन तक सभी जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में डिजिटाइजेशन पूरा होने के बाद 15 दिन का अवसर मिला तो मैपिंग बढ़ने की पूरी संभावना है। जिन बीएलओ को 2003 मतदाता सूच...