बुलंदशहर, जून 20 -- जिला के पुराने शहर गुलावठी का सैदपुर रोड का बाजार इन दिनों कई प्रकार की समस्याओं से जूझ रहा है। इस बाजार में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ग्राहकों का आना-जाना लगा रहता है। इसके बावजूद यहां पर ना तो सुलभ शौचालय की व्यवस्था है और ना ही ग्राहकों के लिए शुद्ध पानी का इंतजाम है। ऐसे में ग्राहकों को कई प्रकार की असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। यहां के व्यापारियों का कहना है कि सौ साल पुराने इस बाजार में कम से कम इतना तो इंतजाम हो कि लोग अपने वाहनों को पार्किंग में खड़ा कर सकें। गुलावठी का सैदपुर रोड का बाजार करीब सौ साल पुराना है। इस बाजार में करीब 20 गांव के लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं। त्योहार और सहालग के सीजन में इस बाजार की अलग ही रौनक होती है। इस रोड पर बैंक, गारमेंटस शोरूम, धर्मशाला, मेडिकल स्टोर, अनाज मंडी, सै...