बुलंदशहर, अगस्त 27 -- ककोड़, बुलंदशहर। शिक्षा, सुरक्षा व स्वास्थ्य बेशक हर नागरिक की मूलभूत सुविधाओं में आते हैं। इनमें स्वास्थ्य सेवा अति आवश्यक सुविधाओं में आता है। कस्बा ककोड़ क्षेत्र स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित हैं। बेहतर इलाज के लिए लोगों को बुलंदशहर समेत नोएडा, गाजियाबाद,मेरठ,दिल्ली जाना पड़ता है। कस्बे में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नाम पर महज खानापूर्ति है। क्षेत्र में वैर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शासन द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य सेवाएं मिलती हैं। परंतु कस्बे समेत क्षेत्र के गांवों के लोग स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने में परेशानी महसूस करते हैं। कस्बे क्षेत्र के 50 से अधिक गांवों के लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए वैर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ता है। कस्बे स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को जाने वाले रास्ता वर्तमान में संक...