भागलपुर, नवम्बर 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। हिन्दुस्तान के बोले बिहार अभियान के तहत शुक्रवार को शहरी आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में भी वोटिंग का रिकॉर्ड टूटेगा। खासकर भागलपुर के संदर्भ में इन महिलाओं ने कहा कि वे लोग समाज की महिलाओं से जुड़ी रहती हैं तो महिलाएं मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगी। निश्चित रूप से इस बार भागलपुर में भी इतनी वोटिंग होगी कि पिछले सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे। आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं ने आमलोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण से भी अधिक वोटिंग दूसरे चरण में होने की बात कर्मियों ने कही। मिशन के प्रबंधक अमरेंद्र कुमार व मृत्युंजय कुमार सिन्हा ने कहा कि भागलपुर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता भी बंपर मतदान करेंगे।...