बिहारशरीफ, जुलाई 21 -- बोले बिहारशरीफ असर : 19.21 लाख से रहुई के स्वर्ग बाजार में बनी पीसीसी सड़क खबर छपने के एक हफ्ते में मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने किया उद्घाटन एक महीने से टूटी पड़ी सड़क और कीचड़ से परेशान थे सैकड़ों दुकानदार व निवासी हिन्दुस्तान ने 13 जुलाई के अंक में 'रहुई के स्वर्ग बाजार की टूटी सड़क और गंदगी से दुकानदारी प्रभावित शीर्षक से उठाई थी आवाज दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने हिन्दुस्तान को धन्यवाद देते हुए कहा-अब राहत मिलेगी फोटो: सुनील ढलाई : रहुई बाजार में ढलाई कार्य का उद्घाटन करते मंत्री डॉ. सुनील कुमार एवं अन्य। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। रहुई के जिस स्वर्ग बाजार में पिछले एक महीने से दुकानदार और निवासी नरक जैसी जिंदगी जीने को मजबूर थे, वहां अब सड़क की ढलाई हो गई है। 'हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए ...