बिहारशरीफ, अक्टूबर 29 -- बोले हाईवे बने शानदार, पर गांवों की गलियां आज भी बदहाल ग्रामीण सड़कों का हो जीर्णोद्धार, तभी मुख्य मार्गों से जुड़ेगा हर गांव बिहारशरीफ। बिहार में पिछले कुछ वर्षों में नेशनल और स्टेट हाईवे का जाल बिछा है। जिससे लंबी दूरी का सफर तो सुगम हुआ है। लेकिन, इस विकास की चमक गांवों की कच्ची और टूटी-फूटी गलियों तक नहीं पहुँच पाई है। हिन्दुस्तान के संवाद में जब सड़क नेटवर्क पर चर्चा हुई, तो नागरिकों ने एक स्वर में कहा कि असली बिहार गांवों में बसता है, और जब तक गांवों को प्रखंड और जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली संपर्क सड़कें दुरुस्त नहीं होंगी। तब तक सड़क नेटवर्क का विकास अधूरा है। लोगों का कहना था कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत सड़कें बनी तो हैं। लेकिन, रखरखाव के अभाव में वे कुछ ही सालों में ...