बिहारशरीफ, अक्टूबर 27 -- बोले साफ-सफाई और सुरक्षा हो पुख्ता, तभी सार्थक होगी छठ की आस्था प्रशासनिक तैयारियों के बीच घाटों पर चेंजिंग रूम और स्थायी प्रकाश की दरकार फोटो: बोले बिहारशरीफ़ 01: नालंदा के एक छठ घाट पर हिन्दुस्तान द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में घाट की तैयारियों और सुविधाओं पर अपनी बात रखते श्रद्धालु और स्थानीय नागरिक। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तो तेज हो गई हैं। लेकिन घाटों पर कुछ स्थायी सुविधाओं का अभाव आज भी व्रतियों के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। हिन्दुस्तान के बोले बिहारशरीफ संवाद में जब श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने अपनी बात रखी, तो उनकी आवाज़ में पर्व के उत्साह के साथ-साथ कुछ बुनियादी जरूरतों की मांग भी शामिल थी। लोगों का कहना था कि हर साल पर्व के समय घाटों की साफ-सफाई और अस्थायी प्रकाश की...