भागलपुर, अक्टूबर 24 -- बोले बिहार: लखीसराय की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से आधी, विकास की रफ्तार धीमी लखीसराय। जिले में प्रति व्यक्ति आय अब भी राष्ट्रीय औसत और विकसित राज्यों की तुलना में काफी पीछे है। जहां देश की औसत प्रति व्यक्ति आय वित्त वर्ष 2024-25 में करीब Rs.1,14,710 तक पहुंच गई है, वहीं बिहार की औसत आय अनुमानित मात्र Rs.60,180 है। लखीसराय की प्रति व्यक्ति आय राज्य औसत से भी कम यानि 38,323 रुपये अनुमानित की जा रही है, जिससे यह स्पष्ट है कि जिले का आर्थिक विकास अब भी चुनौतियों से घिरा हुआ है। विकास योजनाओं और औद्योगिक अवसरों की कमी के कारण यहां का रोजगार ढांचा मुख्य रूप से कृषि, छोटे व्यापार और सरकारी नौकरियों पर निर्भर है। जिले में औद्योगिक इकाइयों की कमी, निवेश न आने और शिक्षा-स्वास्थ्य क्षेत्र में पिछड़ापन भी आर्थिक वृद्धि की...