बिजनौर, फरवरी 16 -- शहर से देहात तक बिजली चोरी के मामले बढ़ रहे हैं। हाई लाइनलॉस फीडरों पर कटिया डालकर बिजली चोरी की जा रही है। बिजली चोरी और लाइन लॉस के चलते पावर कारपोरेशन को हर माह लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। बिजनौर विद्युत वितरण मंडल में 64 फीडरों पर लाइन लॉस 30 से लेकर 59 फीसदी तक है। बिजली चोरी रोकने को टीमों की मॉर्निंग रेड जारी है। हल्दौर, नूरपुर, बास्टा, पैजनिया, रहटा बिल्लौच इन पांच बिजलीघरों के इलाकों में तो बिजली चोरी के बेइंतहा मामले हैं। बिजली अफसरों का दो टूक कहना है, कि जो लोग बिजली चोरी कर रहे हैं वे झटपट कनेक्शन योजना में आवेदन कर कनेक्शन लें, अन्यथा मुकदमे के साथ ही कम से कम एक साल की रिकवरी की जाएगी। शहर से लेकर देहात तक कुछ लोग सीधे और मीटर शंट कर बिजली चोरी कर रहे हैं। पॉवर कारपोरेशन और विजिलेंस टी...