बिजनौर, अगस्त 20 -- नगर पालिका नगीना के मोहल्ले कलालान और काजीसराय प्रथम सुविधाओं को तरस रहे हैं। वार्ड 20 में मोहल्ला काजी सराय प्रथम सफाई और विकास की मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा है। वार्ड 20 के ही मोहल्ला कलालान के मुस्लिम कॉलोनी में विकास हुए 20 वर्ष से अधिक बीत गए हैं, लेकिन यहां पर आज भी कच्ची सड़कें गड्ढे, गंदगी, कीचड़ युक्त नालियां लोगों को परेशान कर रही हैं। जरा सी बारिश से जगह-जगह जलभराव की समस्या से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्लों में सफाई कर्मी तो आते हैं, लेकिन कच्चे रास्तों से सफाई करने पर भी गंदगी साफ नहीं होती है। वार्ड 20 का क्षेत्र काफी बड़ा होने के कारण अधिकतर गलियों में सड़कें खराब हैं। वार्ड में नई सड़कों का निर्माण हुए एक अरसा बीत चुका है। सुविधाएं कब मिलेगी कहना मुश्किल है। नगीना नगर पालिका के वार्ड 20 म...